Who is operator in stock market ?
क्या आपने तेजी में शेयर खरीदा और वह थोड़ी देर बाद तुरंत नीचे आ गया तो इसे आपकी किस्मत मत समझिए बल्कि यह स्टॉक ऑपरेटर का खेल होता है !!!
आप में से काफी सारे लोग स्टॉक मार्केट में निवेश करते होंगे और उनमें से कई लोग तेजी में यही देखकर स्टॉक में ट्रेडिंग करते होंगे के कोई स्टॉक रोज अपर सर्किट लग रहा है तो यह अच्छा स्टॉक होगा और इसमें निवेश करने से हम मोटा पैसा बना पाएंगे | लेकिन ऐसा होता नहीं है |
आपने काफी बार देखा होगा कि हम जैसे छोटे निवेशक इस प्रकार के तेजी वाले स्टॉक में जब निवेश करते हैं तो उसके थोड़े समय बाद ही यह स्टॉक नीचे गिरना चालू हो जाता है और हम उस स्टॉक में फंसे रह जाते हैं और काफी समय तक निकल नहीं पाते | तो काफी बार इसके पीछे का कारण कुछ और नहीं बल्कि स्टॉक ऑपरेटर होते हैं |
● चलिए जानते हैं स्टॉक ऑपरेटर कौन होते हैं !!!
स्टॉक ऑपरेटर वह बड़े लोग होते हैं जो स्टॉक मार्केट में किसी एक कंपनी के स्टॉक में बहुत ही ज्यादा पैसा एक साथ लगाते हैं जिससे उस स्टॉक की कीमत में काफी जल्दी तेजी देखने को मिलती है और वही लोग बाद में इस तेजी वाले स्टॉक में अपना टारगेट पूरा होने पर उस स्टॉक से अपना पूरा पैसा निकाल लेते हैं जिसके कारण मार्केट धड़ले से गिर जाता है और हम जैसे छोटे निवेशक उसमें फंसे रह जाते हैं और हमें बाद में पछताना पड़ता है |
● क्या स्टॉक को ऑपरेट करना सही है ?
सेबी द्वारा जारी किए गए नियम के अनुसार स्टॉक को ऑपरेट करना गैरकानूनी है और कोई भी बड़ी संस्था या फिर बड़े लोगों द्वारा स्टॉक में एक साथ निवेश करके स्टॉक को ऑपरेट करने से निवेशकों का काफी नुकसान हो सकता है |
● इस प्रकार के पंप और डंप स्टॉक से कैसे बचा जा सकता है ?
ऐसे स्टॉक जिसमें स्टॉक वॉल्यूम कम हो और जिनका मार्केट केप भी कम हो ऐसे छोटे स्टॉक से हमेशा आपको दूर ही रहना चाहिए क्योंकि इन्हें मेनूप्लेट करना आसान हो जाता है और इसमें थोड़ी सी खरीदारी भी इसे ऊपर ले जा सकती है और थोड़ी सी बिकवाली भी इसे तुरंत नीचे ला सकती है तो ऐसे स्टॉक से दूरी बनाए रखना ही बेहतर होगा |
Blog Writer - Arnav Talsania
एक टिप्पणी भेजें