Step Up SIP In Mutual Fund
महीने के सिर्फ 3500 रुपए बचा के, आप बना सकते हैं 10 करोड़ रुपए !!!
दोस्तों हर मध्यवर्गीय आदमी का सपना होता है कि वह एक दिन करोड़पति बने और अपने परिवार को एक अच्छी और खुशहाल जिंदगी दे पाए लेकिन हर मध्यम वर्गीय आदमी अपनी नौकरी से आने वाली सैलरी को बचाकर अपना करोड़पति बनने का सपना पूरा नहीं कर सकता |
क्योंकि करोड़पति बनने के लिए सिर्फ बचत करना आवश्यक नहीं होता बल्कि बचत किए हुए पैसों को सही जगह पर निवेश करना भी उतना ही आवश्यक होता है जितना बचत करना |
![]() |
| Image by Stefan Schweihofer from Pixabay |
दोस्तों आजकल महंगाई इतनी बढ़ गई है कि एक मध्यवर्गीय आदमी के लिए घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है और यह महंगाई हर साल ऐसे ही तकरीबन 6.5% के आसपास बढ़ती जा रही है |
तो इसीलिए महंगाई दर को मात दे ऐसा निवेश आपको करना होगा जिससे आपके कमाए हुए पैसे की वैल्यू बराबर बनी रहे |
● महंगाई दर को मात देने के लिए म्यूचुअल फंड SIP एक बेहतर विकल्प
तो आज के जमाने में महंगाई को मात देने के लिए म्यूचुअल फंड SIP से बेहतर विकल्प आपको नहीं मिलेगा | क्योंकि इसमें आप थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा करते हैं और साथ ही में इसमें लंबे समय में आपको निवेश पर रिटर्न भी ज्यादा देखने को मिलता है |
लेकिन आज हम यहां पर नॉर्मल SIP की बात नहीं करेंगे बल्कि स्टेप अप SIP की बात करेंगे जिसमें आपको नॉर्मल SIP से कहीं गुना ज्यादा रिटर्न देखने को मिलेगा |
● Step Up SIP क्या होती है ?
जैसे नॉर्मल SIP में हर महीने एक तई की हुई रकम आपके बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाती है, वैसे स्टेप अप SIP में आपने तय की हुई रकम में हर साल 5% से 10% रकम का इजाफा किया जाता है और उस मुताबिक SIP की रकम को धीरे-धीरे हर साल बढ़ाया जाता है |
● Step Up SIP के फायदे
▪︎ इसका फायदा यह होता है कि इसमें आपको शुरुआत से ही ज्यादा रकम से निवेश को शुरू नहीं करना पड़ता और आप धीरे-धीरे जैसे आपकी सैलरी बढ़ती है, वैसे रकम को बढ़ा सकते हैं |
▪︎ नॉर्मल SIP से लंबे समय में आप जितनी रकम जोड़ पाते हैं उससे कहीं गुना ज्यादा रकम आप स्टेप अप SIP से जोड़ पाएंगे |
● अब जानते हैं कि 3500 रुपए महीने के बचाकर आप स्टेप अप SIP से कैसे 10 करोड रुपए बना सकते हैं !!
▪︎ महीने की SIP - 3500 रुपए
▪︎ हर साल स्टेप अप - 10%
▪︎ अनुमानित रिटर्न - 12%
▪︎ समय सीमा - 40 साल
▪︎ टोटल कितना पैसा मिलेगा - 10 करोड़ 40 लाख 65 हजार रुपए
इसी जगह अगर आप नॉर्मल SIP करते तो आपको 4 करोड़ 15 लाख 88 हजार रुपए ही मिलते |
● अब जानते हैं कि SIP की रकम को शुरुआत में बढ़ाकर आप स्टेप अप SIP से कैसे कम समय में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं !!!
▪︎ महीने की SIP - 15000 रुपए
▪︎ हर साल स्टेप अप - 10%
▪︎ अनुमानित रिटर्न - 12%
▪︎ समय सीमा - 10 साल
▪︎ टोटल कितना पैसा मिलेगा - 50 लाख 61 हजार रुपए
इसी जगह अगर आप नॉर्मल SIP करते तो आपको सिर्फ 34 लाख 85 हजार रुपए ही मिलते |
तो ऐसे ही आप अपने अलग-अलग लक्ष्य को जल्दी हासिल करने के लिए स्टेप अप SIP कर सकते हैं |


एक टिप्पणी भेजें