Vedanta Share Price And Dividend
मेटल कंपनी वेदांता ने दिया इस बार 11 रुपए का डिविडेंड, क्या शेयर प्राइस बनेगा रॉकेट ???
![]() |
| Image by Free stock photos from www.rupixen.com from Pixabay |
जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि इस साल काफी कंपनी के आईपीओ ने धूम मचाई हुई थी और काफी सारी कंपनियों ने 2023 में डिविडेंड भी दिए, इनमें से एक कंपनी वेदांता लिमिटेड है, जो 2023 में तीन बार डिविडेंड दे चुकी है |
● वेदांता लिमिटेड द्वारा चौथी बार डिविडेंड का ऐलान
मेटल और माइनिंग के बिजनेस के साथ जुड़ी हुई अनिल अग्रवाल जी की कंपनी वेदांता लिमिटेड ने 2023 में चौथी बार डिविडेंड का ऐलान किया है |
वेदांता लिमिटेड कंपनी की 18 दिसंबर को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया के वेदांता लिमिटेड के 1 रुपए फेस वैल्यू वाले शेर के सामने 11 रुपए का अंतरिम डिविडेंड शेयर होल्डर को दिया जाए | तो इस हिसाब से देखा जाए तो निवेशकों को इस बार के डिविडेंड से 1100% का मुनाफा होगा |
कंपनी ने इसके लिए 27 दिसंबर की रिकॉर्ड डेट तय की हुई है | तो अगर आप वेदांता लिमिटेड के शेर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस तारीख से पहले ही आपको इसे खरीदना होगा तो ही आपको डिविडेंड का लाभ मिलेगा |
● वेदांता लिमिटेड ने पूरे साल में दिए हुए डिविडेंड
जैसे कि हमने आपको आगे बताया कि वेदांता लिमिटेड ने इस साल चौथी बार डिविडेंड का एलान किया है और इससे पहले भी 2023 में कंपनी तीन बार डिविडेंड देकर अपने शेरहोल्डर्स को खुश कर चुकी है, तो चलिए जानते हैं कि पिछली तीन बार कंपनी ने कितना डिविडेंड दिया था,▪︎ 2023 में सबसे पहला डिविडेंड कंपनी ने 23 जनवरी को 12.50 रुपए दिया था |
▪︎ 2023 में दूसरा डिविडेंड कंपनी ने 23 मार्च को 20.50 रुपए दिया था |
▪︎ 2023 में तीसरा डिविडेंड कंपनी ने 18 मई को 18.50 रुपये दिया था |
तो इस साल वेदांता लिमिटेड के शेरों में शेर धाराको को डिविडेंड के रूप में काफी कमाई करने का मौका मिला है |
● वेदांता लिमिटेड के शेयर प्राइस के बारे में जानकारी
अगर पिछले 1 महीने की बात करें तो वेदांता लिमिटेड के शेरों में 9% की तेजी देखने को मिली है, जो कंपनी के लिए अच्छे संकेत दिखा रहा है | हालांकि यह तेजी कंपनी के डिविडेंड जारी करने की वजह से भी हो सकती है, क्योंकि कंपनी ने 27 दिसंबर की रिकॉर्ड डेट जारी की है | तो 27 दिसंबर से पहले आपको वेदांता के शेरों मे तेजी देखने को मिल सकती है |
हालांकि कंपनी का शेयर प्राइस अभी अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 340.75 रुपये से काफी कम रुपए पर ट्रेड कर रहा है और अभी मंगलवार को यह 262.30 रुपए के स्तर पर बंद हुआ |


एक टिप्पणी भेजें