Best Midcap Mutual Funds
पांच ऐसे मिड कैप फंड्स जो आपको बहुत जल्दी करोड़पति बना सकते हैं !!!
![]() |
| Image by Free stock photos from www.rupixen.com from Pixabay |
दोस्तों आपने देखा होगा कि कुछ समय से मार्केट मैं काफी तेजी देखने को मिल रही है और मार्केट हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है और खासकर के मिड कैप और स्मॉल कैप शेरों में खूब खरीदारी हो रही है, तो इसीलिए आप में से काफी सारे लोग इस तेजी का फायदा उठाने के बारे में सोच रहे होंगे
तो जिन लोगों ने अभी तक निवेश शुरू नहीं किया है और जो लोग लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं उनके लिए आज हम पांच ऐसे बेहतरीन मिड कैप फंड्स लेकर आए हैं जो आपको लंबे समय में काफी अच्छा रिटर्न देने की ताकत रखते हैं |
● मिड कैप फंड्स क्या होते हैं ?
मिड कैप फंड्स ऐसे म्युचुअल फंड होते हैं जो इक्विटी ओरिएंटेड होते हैं और यह मार्केट केपीटलाइजेशन के आधार पर जो 101 से लेकर 250 के बीच में कंपनी आती है, उसमें निवेश करने वाले फंड होते हैं |● 5 बेहतरीन मिड कैप फंड्स
![]() |
| Image by Peggy und Marco Lachmann-Anke from Pixabay |
(1) Quant Midcap Fund
▪︎ Sip (Monthly) - 10000 रुपए▪︎ 10 साल का रिटर्न - 22.64%
▪︎ टोटल निवेश - 12 लाख रुपए
▪︎ अभी निवेश की वैल्यू कितनी है - 39.71 लाख रुपए
(2) Nippon India Growth Fund
▪︎ Sip (Monthly) - 10000 रुपए▪︎ 10 साल का रिटर्न - 21.22%
▪︎ टोटल निवेश - 12 लाख रुपए
▪︎ अभी निवेश की वैल्यू कितनी है - 36.77 लाख रुपए
(3) Kotak Emerging Equity Fund
▪︎ Sip (Monthly) - 10000 रुपए▪︎ 10 साल का रिटर्न - 20.98%
▪︎ टोटल निवेश - 12 लाख रुपए
▪︎ अभी निवेश की वैल्यू कितनी है - 36.30 लाख रुपए
(4) Hdfc Midcap Opportunities Fund
▪︎ Sip (Monthly) - 10000 रुपए▪︎ 10 साल का रिटर्न - 20.93%
▪︎ टोटल निवेश - 12 लाख रुपए
▪︎ अभी निवेश की वैल्यू कितनी है - 36.21 लाख रुपए
(5) Sbi Magnum Midcap Fund
▪︎ Sip (Monthly) - 10000 रुपए▪︎ 10 साल का रिटर्न - 19.32%
▪︎ टोटल निवेश - 12 लाख रुपए
▪︎ अभी निवेश की वैल्यू कितनी है - 33.19 लाख रुपए
वैसे मिड कैप फंड्स में रिटर्न ऊपर नीचे होते रहते हैं तो आपको हमेशा इतना ज्यादा रिटर्न मिले ऐसी संभावनाएं कम होती है लेकिन अगर आप लंबे समय तक निवेशीत रहते हैं तो आपको मिनिमम 15% का रिटर्न तो इसमें मिल ही जाता है तो इस हिसाब से अगर आप 18 साल तक इन सभी फंड्स में 10000 रुपए महीने की SIP करते हैं, तो 15% के रिटर्न के हिसाब से आपके पास 1 करोड़ 10 लाख रुपए का फंड तैयार हो जाएगा |
● अब जानते हैं कि अगर आप SIP की रकम को बढ़ाते हैं तो 15% के हिसाब से 1 करोड रुपए बनने में कितना समय लगेगा
▪︎ SIP - 15000 रुपए▪︎ 1 करोड़ रुपये 15 साल में बन जाएंगे
▪︎ SIP - 20000 रुपए
▪︎ 1 करोड़ रुपये 13.5 साल में बन जाएंगे
▪︎ SIP - 25000 रुपए
▪︎ 1 करोड़ रुपये 12 साल में बन जाएंगे


एक टिप्पणी भेजें