(2) Effects On Credit Score (आपके क्रेडिट स्कोर पर इन कार्ड का क्या असर होगा ?)
▪︎ क्रेडिट कार्ड
जैसे कि हमने आपको बताया कि क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी आपको क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन देती है, तो इस हिसाब से आप अगर इस लोन को समय पर चुका देते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है और अगर आप लोन का भुगतान करने में देर करते हैं तो ऐसा बार-बार होने पर आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है, जिससे आपको भविष्य में दूसरे बड़े लोन लेने में काफी दिक्कत आ सकती है |
▪︎ डेबिट कार्ड
डेबिट कार्ड से पैसों का भुगतान करने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ता, क्योंकि आप अपने खुद का पैसा ही इस्तेमाल कर रहे होते हैं, जो बैंक में पड़ा होता है |
(3) Fees & Rewards (इन दोनों कार्ड को उपयोग करने पर आपको कितना शुल्क साल में देना पड़ता है और इन पर कौन से रिवॉर्ड मिलते हैं, यह जानते हैं |)
▪︎ क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड रखने पर आपको डेबिट कार्ड से ज्यादा वार्षिक शुल्क देना पड़ता है और यह अलग-अलग प्रकार के कार्ड के लिए अलग-अलग होता है और क्रेडिट कार्ड से भुगतान किए हुए पैसे को अगर आपने टाइम पर न चुकाया तो आपको बकाया राशि पर ब्याज भी देना पड़ता है | लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं और टाइम पर अपना बकाया पैसा भर देते हैं, तो क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको काफी सारे रीवार्ड प्वाइंट्स और कैशबैक जैसे इनाम भी मिलते हैं, जो डेबिट कार्ड में नहीं मिलते |
▪︎ डेबिट कार्ड
डेबिट कार्ड रखने पर आपको काफी कम वार्षिक शुल्क देना होता है, जो की क्रेडिट कार्ड से 7 से 8 गुना कम होता है, लेकिन इसमें आपको कैशबैक या रीवार्ड प्वाइंट्स जैसी सुविधाएं ना के बराबर ही मिलती है |
● Summary
तो क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बारे में यह सारी बातें जानने के बाद आपको भी इसके लिए आवेदन करते समय दुविधा नहीं होगी और आप आसानी से अपने उपयोग के हिसाब से कौन सा कार्ड आपके लिए सही रहेगा इसका चुनाव कर पाएंगे |
Blog Writer - Arnav Talsania
( डिस्क्लेमर :- किसी भी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले उनसे जुड़े सभी दस्तावेजों को जरूर पढ़े और किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने अधिकृत सलाहकार की सलाह जरूर लें | इस ब्लॉग में बताई गई बातें हमारे निजी विचार है, इसमें किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं दी गई है, यह बात ध्यान रखें !!!)
एक टिप्पणी भेजें