Top News

Upcoming Doms IPO Details

 Doms IPO - गुजरात की यह स्टेशनरी कंपनी के IPO से तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका, IPO खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में 482 रुपए प्रीमियम पर भाव |


Image by Tumisu from Pixabay


            अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेड करते हैं और शॉर्ट टर्म में अच्छा पैसा बनाना चाहते हैं तो गुजरात की DOMS कंपनी का आईपीओ (IPO) आ चुका है जो आपको लिस्टिंग के दौरान तगड़ा मुनाफा दिला सकता है |

● Doms IPO कब ओपन होगा ?

            डोम्स इंडस्टरीज लिमिटेड का आईपीओ (IPO) 13 दिसंबर को निवेश के लिए खुलेगा और निवेशक इसमें 15 दिसंबर तक पैसा लगा पाएंगे |

● Doms IPO मार्केट में कब लिस्ट होगा ?

             आपको बता दे की डोम्स इंडस्टरीज लिमिटेड का यह आईपीओ (IPO) सेबी के T+3 नियम के अनुसार मार्केट में लिस्ट होगा, जो 1 दिसंबर 2023 से लागू हुआ है, मतलब के आईपीओ सब्सक्रिप्शन बंद होने के तीन दिन के अंदर ही डोम्स का यह आईपीओ (IPO) मार्केट में लिस्ट हो जाएगा और आपको बता दे की डोम्स इंडस्टरीज लिमिटेड T+3 नियम के अनुसार मार्केट में लिस्ट होने वाली पहेली दो कंपनियों में से एक होगी |

● Doms IPO का ग्रे मार्केट में क्या प्राइस चल रहा है ?

               डोम्स इंडस्टरीज लिमिटेड के शेरों की ग्रे मार्केट में काफी डिमांड चल रही है और अगर ग्रे मार्केट में इसके प्राइस की बात करें तो अभी यह 482 रुपए के प्रीमियम पर चल रहा है |

● Doms IPO का प्राइस रेंज

               इसका प्राइस रेंज 750 रुपए से 790 रुपए है |

● Doms IPO का इशू साइज

               डोम्स इंडस्टरीज लिमिटेड का प्लान इस आईपीओ (IPO) से 1200 करोड रुपए जुटाने का है |

● Doms IPO मैं मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितना करना होगा ?

               इसमें आपको 13500 रुपए मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना होगा जिसमें आपको 18 डोम्स इंडस्टरीज लिमिटेड के शेयर मिलेंगे |      

● DOMS Industries Limited Details 


Image by Peter H from Pixabay


               Doms Industries की शुरुआत सबसे पहले साल 1975 में RR Industries के नाम पर गुजरात राज्य में हुई थी और उस समय इसे स्थापित करने वाले रसिक भाई रवीसिया और मनसुख लाल राजानी थे | उस समय कंपनी ने छोटी पेंसिल्स बनाने से शुरुआत की और इस प्रकार कंपनी ने स्टेशनरी प्रोडक्ट्स के बिजनेस मैं कदम रखा |

              हालांकि डोम्स इंडस्टरीज लिमिटेड की असली शुरुआत 24 अक्टूबर, 2006 से हुई जब रसिक भाई रविसिया के बेटे संतोष रविसिया ने इसे डोम्स इंडस्टरीज के नाम पर री ब्रांड किया और आज यह डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर है |
         
              आज डोम्स इंडस्टरीज लिमिटेड भारत में स्टेशनरी सेगमेंट में जाना माना नाम है और यह इंटरनेशनल लेवल पर भी 45 जगह पर मार्केटिंग करती है |


Image by Arnav Talsania

       
             अगर उनके बिजनेस की बात करें तो इनका काफी सारा बिज़नस स्टेशनरी प्रोडक्ट्स से ही आता है जिसमें स्कूल स्टेशनरी, ऑफिस स्टेशनरी, आर्ट स्टेशनरी प्रमुख है |
 
             कंपनी अपना मैन्युफैक्चरिंग गुजरात और जम्मू एंड कश्मीर से करती है |


( डिस्क्लेमर :- यहां पर दी गई जानकारी हमारे निजी विचार है इसमें किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी गई है | तो अपना किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले सेबी द्वारा अधिकृत निवेश सलाहकार की सलाह जरूर ले |)

Post a Comment

और नया पुराने