Top News

How to become millionaire with public provident fund PPF account in India

पीपीएफ (PPF) अकाउंट में यह ट्रिक लगाकर अपने पैसों को डबल करें और आसानी से कम समय में 1 करोड़ रुपए बनाएं !!!




पीपीएफ (PPF) अकाउंट क्या होता है ?

          पीपीएफ (PPF) यानी कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट 15 साल की लंबी अवधि के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा चलाया जाने वाला एक सुरक्षित निवेश विकल्प है |

पीपीएफ (PPF) निवेश किन लोगों के लिए सही रहेगा ?

          अगर आपने अभी तक पीपीएफ (PPF) अकाउंट में निवेश चालू नहीं किया है और आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह उन निवेशकों के लिए सही विकल्प है जो बिना रिस्क लिए लंबे समय में बड़ा पैसा बनाना चाहते हैं | इसमें किया हुआ निवेश सुरक्षित भी होता है और साथ ही में आपको इन पैसों पर लंबे समय में चक्रवर्ती ब्याज का फायदा भी मिलता है |

पीपीएफ (PPF) अकाउंट कहां पर खुलवा सकते हैं ?   

  
Image by Vijaya narasimha from Pixabay

           पीपीएफ (PPF) अकाउंट को आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस मैं जाकर आसानी से खुलवा सकते हैं |

● पीपीएफ (PPF) अकाउंट में 1 साल में कितने रुपए जमा कर सकते हैं ?

           मिनिमम :- 500 रुपए
           मैक्सिमम :- 150000 रुपए

● Tax Benefits On PPF


Image by Steve Buissinne from Pixabay

            पीपीएफ (PPF) में जमा की गई राशि पर इनकम टैक्स के नियम 80c की छूट मिलती है और पीपीएफ (PPF) में हर साल मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है और साथी में परिपक्वता के समय जो रकम मिलती है वह भी टैक्स फ्री होती है |

पीपीएफ (PPF) मैं कितने समय तक निवेश करना होगा ?

             इसमें आपको 15 साल तक निवेश करना होता है और उसके बाद अगर आप निवेश चालू रखना चाहते हैं तो अगले 5 साल के अंतराल तक इसे जितनी बार चाहे उतनी बार बढ़ा सकते हैं |

● Eligibility Criteria

              इसमें निवेश करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है और बैंक या पोस्ट ऑफिस कहीं पर भी एक व्यक्ति के नाम से सिर्फ एक ही अकाउंट खुलवा सकते हैं |


☆ अब जानते हैं कि वह कौन सी ट्रिक है जिससे आप अपने पीपीएफ (PPF) के पैसे को दुगना कर सकते हैं और जल्द ही 1 करोड रुपए (10 Million) बना सकते हैं |


Image by Tumisu from Pixabay

              जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि पीपीएफ (PPF) में निवेश करने की मैक्सिमम सीमा 150000 रुपए की ही है और अभी इसमें मिलने वाला ब्याज 7.1% है, तो इस हिसाब से अगर आप हर साल डेढ़ लाख रुपये अपने पीपीएफ (PPF) अकाउंट में जमा करते हैं, तो 15 साल के बाद आपको ब्याज समेत 4068209 (तकरीबन 40 लाख) रुपए मिलेंगे और अगर आप अपना निवेश अगले 5 साल और बढ़ाते हैं तो 17 साल तक पहुंचते ही आपका निवेश 4999109 (तकरीबन 50 लाख) रुपए हो जाएगा |

              लेकिन इतने ही समय में अगर आप पीपीएफ (PPF) से 50 लाख के बजाएं 1 करोड रुपए बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपनी पत्नी (Wife) का भी पीपीएफ (PPF) अकाउंट खुलवा सकते हैं और उसमें भी हर साल आप 150000 रुपए तक का निवेश अलग से कर सकते हैं, जिससे 17 साल के बाद दोनों पीपीएफ (PPF) अकाउंट को मिलाकर तकरीबन 1 करोड (9998218) रुपए (10 Million) का फंड जमा हो जाएगा |

              और आप अपना और अपनी पत्नी दोनों का इनकम टैक्स फाइल करके 80c के तहत अलग-अलग टैक्स छूट भी पा सकते हैं | तो हुआ ना डबल फायदा |

              तो आज ही अपनी पत्नी (Wife) के लिए पीपीएफ (PPF) अकाउंट को खुलवाएं और अपने भविष्य के लिए कम समय मैं ही 1 करोड रुपए (10 Million)का फंड तैयार करें | 

Blog Writer - Arnav Talsania


              नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से आप डिटेल मे पीपीएफ (PPF) की इस ट्रिक के बारे में जान सकते हैं, तो वीडियो को जरूर देखें👇👇


Video Source - Market Maestroo Youtube Channel


( डिस्क्लेमर :- यहां पर दी गई जानकारी हमारे निजी विचार है इसमें किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी गई है | तो अपना किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अधिकृत निवेश सलाहकार की सलाह जरूर ले |)

Post a Comment

और नया पुराने