Top News

Sovereign Gold Bond Scheme 2023

Sovereign Gold Bond : RBI द्वारा मिलने वाला है सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानिए इसका लाभ आप कैसे उठा पाएंगे ?

             
Image by Peggy und Marco Lachmann-Anke from Pixabay


              अगर आप सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आ रहा है सस्ता सोना खरीदने का मौका | जी हां आपने सही सुना, RBI सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दो नई किस्त जारी करने वाली है | जिसमें से पहली किस्त दिसंबर में और दूसरी किस्त फरवरी में खुलेगी |

             अगर तारीख की बात करें तो पहली किस्त 18 से 22 दिसंबर को खुलेगी और दूसरी किस्त 12 से 16 फरवरी को खुलेगी | तो इस दौरान आप इस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीद पाएंगे जिसमें आपको सोना डिजिटल रूप में मिलता है |

             अगर अभी तक आप सोने में निवेश करने के लिए भौतिक सोना (फिजिकल गोल्ड) यानी की सोनार से ही सोना खरीदते हैं, तो यह आपके लिए कभी कभार नुकसान का सौदा भी साबित हो सकता है |


● भौतिक सोना (फिजिकल गोल्ड) मैं निवेश करने के कुछ नुकसान


Image by Engin Akyurt from Pixabay

(1) भौतिक सोने में असल सोने के भाव के अलावा आपको इसे बनाने की लागत भी साथ में देनी पड़ती है तो इस प्रकार से यह सोना थोड़ा महंगा पड़ता है |

(2) भौतिक सोने के चोरी हो जाने का डर हमेशा बना रहता है |

(3) भौतिक सोने में शुद्धता की जांच भी करनी पड़ती है |

(4) अगर आपने 3 साल से ऊपर भौतिक सोना अपने पास रखा और बाद में आप उसे बेचने जाते हैं तो इसके ऊपर आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन टैक्स भरना पड़ता है |

Sovereign Gold Bond - सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है ?


Image by Canva

               सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड RBI यानी के रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किया गया एक सरकारी बॉन्ड है, जिसमें आप सोने को डिजिटल रूप में खरीद सकते हैं और यह 24 कैरेट गोल्ड की कीमत के आधार पर बेचे जाते हैं | यह सोने में निवेश करने का एक बेहतरीन और सुरक्षित विकल्प है |    

▪︎ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कितने रुपए निवेश कर सकते हैं ?

               इसमें निवेश करने के लिए आपको मिनिमम 1 ग्राम गोल्ड खरीदना जरूरी है और मैक्सिमम आप 4 किलोग्राम तक एक वित्तीय वर्ष में गोल्ड खरीद सकते हैं और ट्रस्ट और संस्थाओं के लिए मैक्सिमम लिमिट 20 किलोग्राम तक तय की गई है |

▪︎ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कितने साल तक निवेश करना होगा ?

                सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी 8 साल की होती है मतलब कि आप 8 साल के बाद अपना पैसा रिडीम कर सकते हैं हालांकि आप 5 साल के बाद भी इसे सेकेंडरी मार्केट में उस समय चलने वाले सोने के भाव पर बेच सकते हैं |

▪︎ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को कहां से खरीद सकते हैं ?

               सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं |
               इसे आप कमर्शियल बैंकों से, पोस्ट ऑफिस से, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड से, स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड से, सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज जैसे कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं |

               पर इसे खरीदने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप इसे ऑनलाइन खरीदे ताकि ऑनलाइन पेमेंट करने पर आपको 1 ग्राम सोने की कीमत पर 50 रुपए की छूट मिलेगी |

▪︎ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड द्वारा सोने में निवेश करते समय आपके पास कौन सी चीज होना आवश्यक है ?

                सावरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीदने के लिए आपकी केवाईसी पूर्ण होनी आवश्यक है और आपके पास पैन कार्ड भी होना जरूरी है |

▪︎ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की खरीद कीमत क्या होती है ?   

                 इसकी कीमत 1 ग्राम सोने की कीमत के उस समय के भाव के आधार पर होती है जिस समय इसे इशू किया जाता है |

▪︎ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी के समय कितना पैसा मिलता है ?

                 8 साल के बाद जब सावरेन गोल्ड बॉन्ड मेच्योर होते हैं तो आपको उस समय के सोने के जो भाव होंगे उस हिसाब से पैसे दे दिए जाते हैं और साथ में इसमें आपको 2.5% का ब्याज भी मिलता है | ब्याज की गणना हर 6 महीने में सोने की कीमत के आधार पर की जाती है हालांकि बॉन्ड की अवधि के दौरान जब भी सोने की कीमत बढ़ जाती है तब उस समय की कीमत के आधार पर ब्याज की गिनती की जाती है |

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीदने के फायदे ☆


(1) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको हर साल 2.5% का ब्याज मिलता है जो की फिजिकल गोल्ड को घर मे रखने पर हमें नहीं मिलता |

(2) 8 साल की मैच्योरिटी के बाद हमें जो पैसा वापस मिलता है उसे पर होने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन पर हमें कोई टैक्स नहीं देना पड़ता |
               हालांकि 2.5% का जो ब्याज हमें मिला होता है उस पर हमारे टैक्स स्लैब के हिसाब से हमें टैक्स देना पड़ता है |

(3) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीदने पर हमें एक ग्राम सोने में 50 रुपए की छूट मिलती है | तो इस हिसाब से यह फिजिकल गोल्ड से हमें सस्ता पड़ता है |

(4) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक डिजिटल गोल्ड है इसीलिए फिजिकल गोल्ड की तरह इसके चोरी होने का कोई खतरा नहीं रहता |


डिस्क्लेमर :- यहां पर दी गई जानकारी हमारे निजी विचार है इसमें किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी गई है | तो अपना किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले सेबी द्वारा अधिकृत निवेश सलाहकार की सलाह जरूर ले |)




Post a Comment

और नया पुराने