Top News

Smart Investment

Smart Investment :- सिर्फ चाय नाश्ते पर होने वाले खर्च को बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं !!! बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की कमी |


Image Source - Pixabay


            अगर आप कॉलेज में पढ़ते हैं, तो आप अपने दोस्तों के साथ कैंटीन में या फिर बाहर किसी नाश्ते की दुकान पर जाकर हर रोज चाय और नाश्ते पर 50 से 100 रुपए तो आराम से अपनी पॉकेट मनी से खर्च करते होंगे और यही हाल नौकरी पेशा लोगों का भी है, जिनके भी पूरे दिन के 50 से 100 रुपए चाय नाश्ते पर खर्च हो जाते हैं |

            लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही चाय नाश्ते में होने वाले डेली के खर्चे से अगर आप आधे रुपए की भी बचत करते हैं और उसे सही जगह पर निवेश करते हैं तो आपके रिटायरमेंट के समय आपके पास इतना पैसा होगा कि आप गिनते गिनते थक जाएंगे |

● अमीर बनने के लिए बचत और निवेश है जरूरी



            अगर आप सही मायने में अमीर बनना चाहते हैं तो जल्दबाजी से कभी अमीर नहीं बना जाता, इसके लिए आपको एक सटीक प्लानिंग करके धीरे-धीरे बचत करना चालू करना होगा | बचत करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं है, आप काफी कम पैसों से भी बचत को चालू कर सकते हैं और जैसे आपके पास ज्यादा पैसे आए आप उसे भी अपने बचत में थोड़ा-थोड़ा करके लगा सकते हैं |

            अगर आप कॉलेज में पढ़ते हैं और आप 18 से 20 साल की उम्र के आसपास के हैं तो आपके लिए यह बचत चालू करने का एक गोल्डन समय है क्योंकि आपके पास अपनी रिटायरमेंट से पहले 40 साल का समय बचा हुआ है, जो आपके पैसों को कई गुना करने में काफी उपयोगी साबित होगा |

            आजकल बचत किए हुए पैसों को निवेश करने के लिए काफी सारे ऐसे विकल्प मौजूद है, जो आपकी मामूली सी निवेश की हुई रकम को पैसे के ढेर में बदल देते हैं | इनमें से लंबे समय में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला तरीका म्युचुअल फंड SIP है |

● क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में कितने लोग म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं ?




             जैसे कि आप जानते हैं कि हमारे देश में 140 करोड की जनसंख्या है लेकिन आपको यह जान के आश्चर्य होगा कि उनमें से सिर्फ 4 करोड लोग ही म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं |
            
             तो यह दर्शाता है कि अभी भी हमारे देश में बचत और निवेश की जागरूकता काफी कम लोगों में है |

☆ तो चलिए जानते हैं कि चाय नाश्ते के खर्च को बचाकर आप कैसे करोड़पति बन सकते हैं ?

(Let's see, How you become crorepati with this smart investment technique.)

Image by S K from Pixabay


▪︎ इसके लिए सबसे पहले आपको चाय नाश्ते पर खर्च होने वाले सो रुपए में से आधे यानी की 50 रुपए की कम से कम बचत करनी होगी |

▪︎ हर दिन 50 रुपए की बचत करने के बाद आपके पास महीने के 1500 रुपए बचेंगे |

▪︎ अब आपको अपने लिए एक अच्छे म्युचुअल फंड का चुनाव करना होगा जिसके लिए आप सेबी द्वारा अधिकृत किसी भी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह ले सकते हैं |

▪︎ म्युचुअल फंड का चुनाव होने के बाद आपको उसमें हर महीने 1500 रुपए की SIP यानी कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान चालू करना होगा |

▪︎ अगर आपने 20 साल की उम्र में यह SIP चालू की होगी तो आपको रिटायरमेंट के समय 1 करोड़ 78 लाख रुपए मिलेंगे, इसमें आपका निवेश सिर्फ 7 लाख 20 हजार रुपए का ही होगा और बाकी सारा ब्याज होगा | आमतौर पर लंबे समय में म्युचुअल फंड SIP से 12% का रिटर्न अमूमन मिल जाता है उसके मुताबिक यह गिनती की गई है |

▪︎ अगर आप इसी प्रकार से 1500 रुपए की SIP करते हैं, लेकिन उसमें सिर्फ 10% हर साल स्टेप अप करते हैं तो आपको रिटायरमेंट के समय 5 करोड़ 25 लाख रुपए मिलेंगे, इसमें आपका निवेश सिर्फ 79 लाख 66 हजार रुपए होगा |

                देखा आपने दोस्तों, छोटी सी बचत आपकी जिंदगी को कहां से कहां ले जा सकती है, तो आज से ही बचत करना चालू करें और समय-समय पर उसे निवेश भी करते जाएं |

● कुछ चुनिंदा अच्छे म्युचुअल फंड स्कीम जिन्होंने पिछले 10 साल में बेहतरीन रिटर्न दिया है |


(1) Nippon India Large Cap Fund Direct Plan Growth :- (10 yrs. Return - 17.35%)

(2) Kotak Emerging Equity Fund Direct Plan Growth :- (10 yrs. Return - 21.25%)

(3) Sbi Small Cap Fund Direct Plan Growth :- (10 yrs. Return - 23.89%)

(4) Quant Active Fund Direct Plan Growth :- (10 yrs. Return - 23.16%)

(5) Mirae Asset Large & Midcap Fund Direct Plan Growth :- (10 yrs. Return - 20.77%)

Blog Writer - Arnav Talsania


(Disclaimer :- Mutual Fund investments are subject to market risks, read all scheme related documents carefully before investing.)

( डिस्क्लेमर :- म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें | यहां पर दी गई जानकारी हमारे निजी विचार है इसमें किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी गई है | तो अपना किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले सेबी द्वारा अधिकृत निवेश सलाहकार की सलाह जरूर ले |)

Post a Comment

और नया पुराने