Top News

How to become millionaire in India

How to become Millionaire in India

दोस्तों क्या आप जानते हैं ? म्युचुअल फंड का 15-15-15 वाला रूल आपको करोड़पति बना सकता है !!!


Image by hey Jai Studio & Image Source - Canva


           आज की दुनिया में हर इंसान करोड़पति बनना चाहता है लेकिन हर कोई जीवन में करोड़पति नहीं बन पाता |

           अगर आप एक मिडिल क्लास व्यक्ति है और महीने के 30 से 40 हजार रुपया कमाते हैं तो आप कितनी भी बचत कर लें फिर भी आपको करोड़पति बनने में काफी साल लग जाएंगे | क्योंकि सिर्फ बचत करने से कोई करोड़पति नहीं बन जाता, करोड़पति बनने के लिए एक सटीक फाइनेंशियल प्लानिंग करके सही जगह पर पैसों को निवेश करना जरूरी होता है |

          आईऐ उसे एक उदाहरण से समझते हैं | अगर आप महीने के 40 हजार रुपए में से घर खर्च निकालने के बाद 20 हजार रुपए बचाते हैं और उसे निवेश किए बिना ही सिर्फ बचत करते जाते हैं, तो आपको 1 करोड रुपए बनाने में 42 साल लग जाएंगे |

          इसीलिए हमेशा अपने बचत किए हुए पैसों को निवेश करना काफी जरूरी होता है | तो आज हम आपको म्युचुअल फंड से जुड़ा हुआ जो 15-15-15 का रूल बताने वाले हैं उससे आप काफी कम समय में आसानी से अपना करोड़पति बनने का टारगेट पूरा कर सकते हैं |

● चलिए जानते हैं, म्युचुअल फंड में 15-15-15 का रूल क्या होता है ?


Image by Tumisu from Pixabay


          इस नियम के तहत आपको 15 हजार रुपए हर महीने म्युचुअल फंड कि किसी अच्छी सी स्कीम में 15 सालों के लिए निवेश करते जाना है और अगर आपको उस पर 15% का रिटर्न मिलता है तो आप आसानी से अपना एक करोड़ का टारगेट सिर्फ 15 सालों में पूरा कर लेंगे |

          म्युचुअल फंड में मिलने वाला रिटर्न बाजार जोखिमों के अधीन होता है और यह ऊपर नीचे होते रहता है लेकिन लंबे समय तक अगर आप इसमें टिके रहते हैं तो अमूमन इसमें 12% से ज्यादा का ही रिटर्न मिलता है और अगर फंड का चुनाव सही हो तो इसमें आपको 15% से 20% के आसपास भी रिटर्न मिल सकता है |

● चलिए अब जानते हैं कि आप अपना निवेश इसी रूल के तहत और 15 साल तक जारी रखते हैं तो आपको कितना रिटर्न मिलता है ?



            तो दोस्तों आपको यकीन नहीं होगा कि और 15 साल तक इसी तरह निवेश चालू रखने पर आपके पास 10 करोड़ 38 लाख रुपए बन जाएंगे |

            तो पहले 15 साल में एक करोड़ और उसके बाद वाले 15 साल में सीधे 10 करोड़ रुपए कैसे बने होंगे यह सवाल आपके मन में जरूर आया होगा, तो यही कंपाउंडिंग की पावर होती है जो कि लंबे समय में आपके निवेश को रॉकेट जैसी गति दे सकती है |

● 15 सालों में 15% से ज्यादा रिटर्न देने वाली कुछ अच्छी म्युचुअल फंड स्कीम्स


(1) Hdfc Tax Saver Regular Plan Growth - (Since 1996) - (23.27%)

(2) Nippon India Growth Fund Regular Plan - (Since 1995) - (22.01%)

(3) Franklin India Bluechip Fund Regular Plan Growth - (Since 1993) - (19.38%)

(4) Hdfc Top 100 Fund Regular Plan Growth - (Since 1996) - (18.77%)

Blog Writer - Arnav Talsania


(Disclaimer :- Mutual Fund investments are subject to market risks, read all scheme related documents carefully before investing.)

( डिस्क्लेमर :- म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें | यहां पर दी गई जानकारी हमारे निजी विचार है इसमें किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी गई है | तो अपना किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले सेबी द्वारा अधिकृत निवेश सलाहकार की सलाह जरूर ले |)

Post a Comment

और नया पुराने