Top News

Best Credit Card In India

Best Credit Card In India

तीन ऐसे क्रेडिट कार्ड जिसमें आपको फायदा बहुत ज्यादा मिलेगा और वार्षिक खर्च बहुत कम होगा |


Image Source - Canva


            हमारे देश में क्रेडिट कार्ड के काफी सारे विकल्प मौजूद है और यह अलग-अलग लाभ प्रदान करते हैं इसीलिए हम यह समझ ही नहीं पाते हैं कि हमारे लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड सही रहेगा |

            तो इसीलिए, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कौन सी बातें ध्यान रखनी चाहिए, चलिए जानते हैं |

(1) कार्ड लेने का हेतु

           सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आपको क्रेडिट कार्ड किस हेतु के लिए चाहिए, जैसे की खरीदारी में फायदा हो इसके लिए या फिर थोड़े दिनों के लिए बिना ब्याज की लोन मिले उसके लिए या फिर कैशबैक जैसी अन्य सुविधाओं के लिए |

(2) ब्याज दर और फीस कितनी है  

             क्रेडिट कार्ड लेते समय यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आप जिस कंपनी का क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं उसमें वार्षिक फीस कितनी लगती है और ब्याज दर कितने हैं | क्योंकि ज्यादा ब्याज दर वाले क्रेडिट कार्ड अगर आप महीने में शेष राशि रखते हैं तो आपको काफी नुकसान दे सकते हैं |

(3) कौन से लाभ मिलते हैं

              हर क्रेडिट कार्ड में आपको एक जैसे लाभ नहीं मिल पाते हैं तो आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें की आपको जो सुविधा चाहिए उस मुताबिक आपके क्रेडिट कार्ड में लाभ मिल रहे हैं या नहीं |

(4) क्रेडिट लिमिट कितनी मिलती है

              अगर आप क्रेडिट कार्ड को महीने में काफी बार उपयोग करने के हेतु से ले रहे हैं तो इसे लेने से पहले आपको इसकी क्रेडिट लिमिट जरूर चेक कर लेनी चाहिए, लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग बहुत ही कम करना चाहते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट के बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है |


● Best Credit Card In India

              अब हम जानेंगे की अलग-अलग सुविधाओं के आधार पर भारत में कौन से तीन क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही रहेंगे


Image by Jonas from Pixabay


▪︎ Standard Chartered Platinum Rewards Card

◇ नौकरी पेशा लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड - Credit Card For Salaried Individuals


》इसके फायदे


(1) इसमें आपको किसी भी प्रकार की जॉइनिंग फीस या वार्षिक फीस नहीं देनी पड़ती है |

(2) इसमें आपको काफी सारे रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं जैसे की शुरुआत में ज्वाइन करने के 60 दिनों के अंदर अगर आप ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 1000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं |

(3) पेट्रोल भरने के लिए किए गए ट्रांजैक्शन पर भी आपको रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं

(4) 20% कैशबैक उबर राइड पर मिलता है

(5) इसमें आपको खरीदारी करने पर, होटल में खाना खाने पर या फिर घूमने के खर्चों पर काफी कैशबैक मिलता है |


▪︎ ICICI Instant Platinum Card

◇ विद्यार्थी के लिए क्रेडिट कार्ड - Credit Card For Students


》इसके फायदे


(1) इसमें आपको Book My Show से हर महीने दो टिकट बुक करने पर 100 रुपए का डिस्काउंट मिलता है |

(2) इसमें आपको तकरीबन 800 रेस्टोरेंट में 15% तक का डिस्काउंट मिलता है |

(3) यह एक कम ब्याज वाला क्रेडिट कार्ड है, जिसमें आपको सिर्फ 2.49% महीने का ब्याज लगता है |

(4) इसमें आपको हर 100 रुपए खर्च करने पर 2 पेबैक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं, जिसे आप बाद में खरीदारी के लिए उपयोग कर सकते हैं |


▪︎ Sbi Simply Click Credit Card

◇ खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड - Credit Card For Shopping & Online Purchases


》इसके फायदे


(1) इसमें ज्वाइन करते ही आपको 500 रुपए का अमेजॉन गिफ्ट कार्ड फ्री मिलता है |

(2) एसबीआई के इस क्रेडिट कार्ड में अमेजॉन, लेंसकार्ट, बुक माय शो, क्लियर ट्रिप, फूडपांडा, और उबर क्लैप जैसी साइट पर ट्रांजैक्शन करने पर आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं |

(3) दूसरे किसी भी ऑनलाइन साइट से खरीदारी करने पर भी आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं |

(4) अगर आप साल में 100000 रुपए इस क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं तो आपको क्लियरट्रीप साइट का 2000 रुपए का गिफ्ट वाउचर फ्री मिलता है |

(5) इस क्रेडिट कार्ड से आपको पेट्रोल, डीजल भरवाने पर भी काफी बेनिफिट मिलते हैं |

Blog Writer - Arnav Talsania


( डिस्क्लेमर :- किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले उनसे जुड़े सभी दस्तावेजों को जरूर पढ़े और किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने अधिकृत सलाहकार की सलाह जरूर लें | इस ब्लॉग में बताई गई बातें हमारे निजी विचार है, इसमें किसी भी बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी का प्रमोशन नहीं किया गया है और इसमें किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं दी गई है, यह बात जरूर ध्यान रखें !!!)

Post a Comment

और नया पुराने