Top News

Nippon India Large Cap Mutual Fund

Nippon India Large Cap Mutual Fund

एक ऐसा म्युचुअल फंड जिसने कम रिस्क लेकर भी 10 साल में बना दिए 45 लाख

Happy man due to profit in mutual fund
Image by Gerd Altmann from Pixabay


        दोस्तों हम में से काफी सारे लोग इक्विटी मार्केट में निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन इक्विटी मार्केट में रिस्क ज्यादा होने की वजह से घबरा जाते हैं और इसी कारण वह लंबे समय तक निवेश का निर्णय नहीं ले पाते हैं |

       तो इसीलिए आज हम एक ऐसे म्युचुअल फंड के बारे में बात करने वाले हैं जो कम रिस्क लेकर इक्विटी मार्केट में काफी अच्छा रिटर्न बनाने का दम रखता है | यह फंड है निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड !!! तो चलिए इस फंड के बारे में विस्तार से जानते हैं |

● निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड क्या है ?

        निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड निप्पोंन एएमसी के द्वारा चलाए जाने वाला एक लार्ज कैप कैटिगरी का म्युचुअल फंड है, जो अपना ज्यादातर निवेश मार्केट केपीटलाइजेशन के आधार पर इक्विटी मार्केट की टॉप की 100 कंपनी में करता है |


निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड में निवेश करना कितना रिस्की है ?

         वैसे तो किसी भी तरीके से इक्विटी मार्केट में डायरेक्ट निवेश करना रिस्की ही माना जाता है, लेकिन म्युचुअल फंड के जरिए इक्विटी मार्केट में आपके निवेश को काफी अनुभवी फंड मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है, जिससे लंबे समय बाद रिस्क काफी कम हो जाता है और लार्ज कैप फंड में निवेश मार्केट केपीटलाइजेशन के आधार पर शुरुआत की 100 कंपनी में होता है जो पहले से ही काफी दमदार कंपनी होती है तो उनके डूबने का खतरा ना के बराबर होता है, जिससे आपका रिस्क भी काफी कम हो जाता है |


निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड का बेंचमार्क इंडेक्स

S & P BSE 100 TRI


निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड का (AUM) ऐसेट अंडर मैनेजमेंट

निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी कि फंड साइज 20218 करोड़ रुपए का है |


निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड का Expense Ratio

निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड का Expense Ratio 0.82% का है |


निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड मे मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितना करना होगा ?

▪︎ SIP - 1000 रुपए
▪︎ Lumpsum - 100 रुपए


निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड से पैसे निकलते समय कितना चार्ज देना पड़ता है ? (Exit Load)

इस फंड से आप पैसे को निवेश करने की तारीख से लेकर 7 दिनों के अंदर अगर निकाल लेते हैं तो आपको 1% का एग्जिट लोड लगेगा |


निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड के मौजूदा फंड मैनेजर

▪︎ श्री शैलेश राज भान

         श्री शैलेश राज भान को भारतीय इक्विटी मार्केट में 27 साल का अनुभव है और यह 19 साल से निप्पोंन इंडिया ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के फंड को मैनेज कर रहे हैं |
         अगर इनके क्वालिफिकेशन की बात करें तो इन्होंने फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है |

        फिलहाल यह पिछले 15 सालों से निप्पोंन इंडिया ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के तीन फंड को मैनेज कर रहे हैं |

(1) Nippon India Large Cap Fund
(2) Nippon India Multi Cap Fund
(3) Nippon India Pharma Fund


▪︎ श्री आशुतोष भार्गव

         श्री आशुतोष भार्गव को 26 साल का एक्सपीरियंस है और 17 साल का इन्वेस्टमेंट और रिसर्च में एक्सपीरियंस है और यह निप्पोंन इंडिया ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के साथ 15 सालों से काम कर रहे हैं | इन्होंने 2 साल जेपी मॉर्गन में भी एनालिस्ट के तौर पर काम किया हुआ है |

        अगर इनके क्वालिफिकेशन की बात करें तो इन्होंने फाइनेंस में एमबीए किया हुआ है |

निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड का पोर्टफोलियो

▪︎ Top Holdings

(1) Hdfc Bank Ltd. - 9.43%
(2) ICICI Bank Ltd. - 7.25%
(3) Reliance Industries Ltd. - 6.14%
(4) State Bank Of India - 5.75%
(5) Larsen And Toubro Ltd. - 4.71%
(6) ITC Ltd. - 4.57%
(7) Axis Bank Ltd. - 4.2%
(8) National Thermal Power Corporation Ltd. - 3.31%
(9) Tata Power Corporation Ltd. - 3.29%
(10) Infosys Ltd. - 3.05%

▪︎ Top Sectors

(1) Financial - 34.9%
(2) Energy - 12.74%
(3) Services - 10.91%
(4) Consumer Staples - 9.44%
(5) Technology - 6.2%

▪︎ Market Capitalization

(1) Large Cap - 80.72%
(2) Mid Cap - 12.06%
(3) Small Cap - 5.58%


निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड का 10 साल का रिटर्न

▪︎ SIP

         इस म्युचुअल फंड में अगर किसी ने 10 साल पहले 15000 रुपए महीने की SIP की होती तो आज उसके पास 45 लाख 91 हजार रुपए 17.83% के रिटर्न के हिसाब से हो गए होते |

▪︎ Lumpsum

        इस म्युचुअल फंड में अगर किसी ने 10 साल पहले 10 लाख रुपए का लमसम निवेश किया होता तो आज उसके पास 54 लाख 44 हजार रुपए 18.46% के रिटर्न के हिसाब से हो गए होते |


☆ निष्कर्ष (Conclusion)


         यह पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा कि आपको निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड में निवेश करना चाहिए या नहीं!!!

         यह फंड टॉप की 100 बड़ी कंपनी में निवेश करता है इसलिए इसमें पैसा डूबने का खतरा दूसरे इक्विटी फंड के मुकाबले काफी कम होता है लेकिन फिर भी यह एक इक्विटी ओरिएंटेड फंड है तो इसके साथ हमेशा रिस्क जुड़ा हुआ होता है |

         तो अगर आप लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं और ज्यादा रिस्क भी नहीं लेना चाहते हैं, तो आपके लिए निप्पोंन इंडिया लार्ज कैप फंड काफी बेहतर फंड साबित हो सकता है |

         लेकिन इस फंड में निवेश करने से पहले आपको यह जरूर सोच लेना चाहिए कि यह फंड आपके लिए सही है या नहीं | इसके लिए आपको सेबी द्वारा अधिकृत किसी अच्छे फाइनेंशियल सलाहकार की सलाह जरूर लेनी चाहिए |






(Disclaimer :- Mutual Fund investments are subject to market risks, read all scheme related documents carefully before investing.)

( डिस्क्लेमर :- म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें | यहां पर दी गई जानकारी हमारे निजी विचार है इसमें किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी गई है | तो अपना किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले सेबी द्वारा अधिकृत निवेश सलाहकार की सलाह जरूर ले |)



Post a Comment

और नया पुराने