Top News

Best Sip plans for small cap mutual funds

Sip Plans for small cap funds in 2023 : जानिए दिन के सिर्फ ₹300 रुपए इन्वेस्ट करके आप म्युचुअल फंड SIP से कैसे 1 करोड रुपए बना सकते हैं !!!


Image by Pabitra Kaity from Pixabay


           आज के समय में सभी लोग कम पैसे लगाकर ज्यादा से ज्यादा पैसा बनाना चाहते हैं और यह संभव भी है लेकिन अगर एक सटीक फाइनेंशियल प्लैनिंग करके पैसे इन्वेस्ट किए जाएं तो यह टारगेट आसानी से पूरा हो सकता है |

            इसके लिए निवेश करने के काफी सारे विकल्प है जैसे कि फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट, म्युचुअल फंड SIP इत्यादि | लेकिन आज हम यहां पर इन तीन विकल्प में से कौन सा आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा इसके बारे में इस ब्लॉग में बात करेंगे |


● Fix Deposits मैं निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलता है ?

            जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट करने पर सिर्फ 6.5% से 7.5% का ही रिटर्न मिलता है और साथी में यहां पर एक साथ ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं | तो इस हिसाब से अगर आपको एक करोड रुपए बनाने हैं तो आपको एक साथ 20 लाख रुपए 25 साल के लिए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे जो की मिडिल क्लास लोगों के लिए एक साथ इन्वेस्ट करना काफी मुश्किल होता है |


● Recurring Deposits मैं निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलता है ?

            वहीं अगर आप रिकरिंग डिपॉजिट में भी इन्वेस्ट करते हैं तो वहां पर भी आपको 6.5% से 7.5% के आसपास ही ब्याज मिलता है | तो इसमें भी आपको एक करोड रुपए बनाने में काफी समय लग जाएगा |


● Mutual Fund SIP एक बेहतर विकल्प

            तो इसीलिए अपने भविष्य को बेहतरीन बनाने के लिए काफी लोग SIP का सहारा लेते हैं | अगर आप नहीं जानते हैं कि SIP क्या होती है तो हम आपको विस्तार से बताते हैं |


● Mutual Fund SIP क्या होती है ?

            SIP का मतलब सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है | इसके जरिए आप सिस्टमैटिकली तय की हुई राशि को तय किए हुए समय पर म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं जिससे आपके इन्वेस्टमेंट पर लंबे समय में मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर काफी काम देखने को मिलता है और इस मैं आप लंबे समय तक इन्वेस्ट रहेके फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट से भी काफी ज्यादा पैसा बना सकते हैं और अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं |


● दिन के सिर्फ 300 रुपए SIP में निवेश करके कैसे 1 करोड रुपए बनेंगे, चलिए जानते हैं |



Image by un-perfekt from Pixabay


             इसके लिए आपको अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर अपने लिए पहले बेस्ट म्युचुअल फंड चुनना होगा | म्युचुअल फंड का चुनाव हो जाए उसके बाद आपको यह तय करना होगा कि आप महीने में एक बार निवेश करेंगे कि हर रोज निवेश करना चाहेंगे | अगर आप महीने में एक बार निवेश करना चाहते हैं तो आपको महीने की एक तारीख तय करनी होगी जिस दिन आपकी SIP की रकम आपके बैंक से कटेगी |


              तारीख तय हो जाने के बाद आप दिन के 300 रुपए के हिसाब से महीने के 9000 रुपए अपने तय किए हुए म्युचुअल फंड में निवेश करेंगे | अगर आप अभी तक का पिछले सालों का रिकॉर्ड देखें तो म्युचुअल फंड में आपको लंबे समय पर 12% तक का रिटर्न आसानी से मिल जाता है | तो इस हिसाब से आप 21 सालों में SIP करके 1 करोड़ का फंड आसानी से बना सकते हैं |


● 15 सालों में SIP से कैसे 1 करोड रुपए बनेंगे, चलिए जानते हैं |

              इसके लिए आपको दिन में सिर्फ 500 रुपए का निवेश करना होगा जिससे आप महीने में 15000 रुपए का निवेश म्युचुअल फंड SIP से करेंगे और अगर आप 15 सालों तक किसी अच्छे स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको आसानी से 15% तक का रिटर्न मिल सकता है जिससे आप सिर्फ 15 सालों में ही अपने एक करोड रुपए के टारगेट को आसानी से प्राप्त कर लेंगे |


● 10 सालों में SIP से कैसे 1 करोड रुपए बनेंगे, चलिए जानते हैं |

               इसके लिए आपको दिन में सिर्फ 1200 रुपए का निवेश करना होगा जिससे आप महीने में 36000 रुपए का निवेश म्युचुअल फंड SIP से करेंगे और इससे आप सिर्फ 10 सालों में ही करोड़पति बन सकते हैं | लेकिन कम अवधि के निवेश के लिए फंड का चुनाव करने से पहले आपको अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योंकि गलत फंड का चुनाव करना आपके लिए भविष्य में जोखिम भरा हो सकता है |


● 5 बेहतरीन स्मॉल कैप म्युचुअल फंड्स जो आपको 15% से ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं | (Direct Plans)

Image by PublicDomainPictures from Pixabay


(1) Nippon India Small Cap Fund  - (10 years return - 26.11%)
(2) Quant Small Cap Fund - (10 years return - 25.13%)
(3) Sbi Small Cap Fund - (10 years return - 23.64%)
(4) Kotak Small Cap Fund - (10 years return - 22.54%)
(5) Hdfc Small Cap Fund - (10 years return - 22.42%)



(Disclaimer :- Mutual Fund investments are subject to market risks, read all scheme related documents carefully before investing.)

( डिस्क्लेमर :- म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें | यहां पर दी गई जानकारी हमारे निजी विचार है इसमें किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी गई है | तो अपना किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले सेबी द्वारा अधिकृत निवेश सलाहकार की सलाह जरूर ले |)

Post a Comment

और नया पुराने